Site icon Navpradesh

Priyanka Gandhi’s Road Show In Raipur : रोड-शो डालेगा रायपुर की चारों विधानसभा सीटों पर प्रभाव

Priyanka Gandhi's Road Show In Raipur :

Priyanka Gandhi's Road Show In Raipur :

रायपुर/नवप्रदेश। Priyanka Gandhi’s Road Show In Raipur : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा ने रायपुर मे रोड-शो आज शाम को 6.05 बजे है। वे राजीव गाँधी चौक पहुंची और पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व. राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक से सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक पहुंचेंगी।

पीसीसी के मुताबिक प्रियंका का यह जनसंपर्क रायपुर की चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए खास रहेगा। जनता से सीधे संपर्क का माध्यम ही नहीं कम समय में रायपुर की चार विधानसभा प्रभावित करने की कांग्रेस की कोशिश है।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर की प्रमुख 4 विधानसभा सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। रायपुर में प्रियंका गांधी का बड़ा रोड शो है।

दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। प्रियंका एक हफ्ते में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रायपुर मरीन ड्राइव से देवेंद्र नगर तक रोड शो करने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह टल गया।

Exit mobile version