Site icon Navpradesh

VIDEO Priyanka Gandhi Vadra : जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी…खिलाड़ियों के पोंछे आंसू

Priyanka Gandhi Vadra: Priyanka Gandhi came to meet the wrestlers at Jantar Mantar…wiping the tears of the players

Priyanka Gandhi Vadra

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Priyanka Gandhi Vadra : दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन पहलवान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं।

पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की। उन्होंने धरने में खिलाड़ियों का साथ दिया। प्रियंका ने इस दौरान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से काफी देर तक बात की।

प्रियंका के सामने धरने पर बैठीं महिला पहलवान रोने लगीं। प्रियंका ने (Priyanka Gandhi Vadra) उन्हें चुप कराने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पुरुष पहलवानों से बात की। फिर सभी एक जगह बैठ गए। प्रियंका ने महिला पहलवानों के बाद पुरुष खिलाड़ियों से भी मामले की पूरी जानकारी दी।

Exit mobile version