मेरठ/नवप्रदेश। एक निजी अस्पताल (private hospital) कोरोना (corona) की निगेटिव रिपोर्ट (negative report) 2500 रुपए में (at rupees 2500) दे रहा है। ये जानलेवा ऑफर देने वाला निजी अस्पताल (private hospital) उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) का बताया जा रहा है। इस ऑफर संबंधी वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद मेरठ के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियाे में अस्पताल का एक कर्मचारी 2500 रुपए में (at rupees 2500) कोरोना (corona) की निगेटिव रिपोर्ट (negative report) दिए जाने के ऑफर की बात कह रहा है। साथ ही अस्पताल की ओर से बताया जा रहा है कि निगेटिव रिपोर्ट पर अस्पताल की सील भी लगी होगी। ये वीडियाे वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
फिलहाल मेरठ (meerut) के इस निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि अब तक अस्पताल की ओर से कितने लोगों को इस तरह निगेटिव रिपोर्ट दी गई है।
फिलहाल अस्पताल पर ताला जड़ दिया गया है। मेरठ के सीएमएचओ राजकुमार सोनी ने वीडियाे वायरल होने के बाद कार्रवाई के निर्दश दिए हैं। वहीं अस्पताल के मालिक ने इस वीडियाे झूठा बताया है और कहा है कि अस्पताल को बदनाम करने के लिए ये वीडिया बनाया गया है। बता दें कि मेरठ में अब तक 1116 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। और 69 लोगोंं की कोरोना से मौत हो चुकी है।