ओसाका (जापान)। जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे से गुरुवार को मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने श्री मोदी के ओसाका आगमन के बाद श्री आबे से मुलाकात के लिए पहुंचने पर आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो फुटेज पोस्ट की। उन्होंने लिखा “ दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हुए शुभकमानएं दीं।” श्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री के साथ ही उनके प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने ट्वीट किया “ हमारे संबंधों के रणनीतिक मंदिर का विस्तार, जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले श्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री से भेंट की और आपसी हितों के विस्तृत मसलों पर चर्चा की ।” श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के अंत में श्री आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले श्री मोदी ने ओसाका पहुंचने पर ट्वीट करके कहा कि वह बहुप्रतीक्षित विश्व सम्मेलन के लिए यहां पहुंच गया गये हैं। तीन दिन तक चलने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात समेत श्री मोदी के 10 दि्वपक्षीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।