Site icon Navpradesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- 4 करोड़ लोगों का घर का सपना पूरा किया…

Prime Minister Narendra Modi said- the dream of home for 4 crore people has been fulfilled…

PM Narendra Modi

-दिल्ली में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, केजरीवाल पर बड़ा हमला
-दिल्ली में विधानसभा चुनाव की बयार चलनी शुरू हो गई

नई दिल्ली। PM Narendra Modi: मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में अपना घर होना कई लोगों का सपना होता है। दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1500 परिवारों को उनके घर की चाबियां सौंपी। इन लोगों को 25 लाख रुपये का ये घर महज 1.70 लाख रुपये में मिल गया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की बयार चलनी शुरू हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट इलाके में झुग्गीवासियों को ज़ोपू योजना के तहत फ्लैट दिए गए। आज 1675 परिवारों को उनके घरों की चाबियाँ दी गईं।

इस योजना के मुताबिक एक घर बनाने में 25 लाख का खर्च आया है। लाभार्थियों को इस राशि का केवल 7 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। इस हिसाब से 1.42 लाख रुपये में यह घर उनका हो जाएगा। लाभार्थियों को अगले पांच वर्षों तक रखरखाव के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस तरह यह घर उन्हें 1.72 लाख रुपये में सौंपा जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान मोदी (PM Narendra Modi) ने अपना पुरजोर समर्थन जताया। अगर मैंने केजरीवाल के बंगले के खर्च के बारे में सोचा होता तो मैं भी एक शीश महल बना सकता था। लेकिन मेरे लिए ये सपना था कि देशवासियों को घर मिले। मोदी ने कहा कि आज या कल में उनका पक्का घर बन जायेगा। देश भली-भांति जानता है कि मैंने अपने लिए कभी कोई घर नहीं बनाया। लेकिन पिछले 10 साल में 4 करोड़ लोगों का सपना जरूर पूरा हुआ है। मोदी ने कहा, मैं यहां उनकी खुशी में शामिल होने आया हूं।

Exit mobile version