Site icon Navpradesh

बिन डॉक्टर लोगों को स्वस्थ रखने पीएम मोदी ने शुरू किया ये अभियान

prime minister, narendra modi, good health initiative,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने गुरुवार को लोगोंं के बेहतर स्वास्थ्य (good health) के लिए एक अहम पहल (initiative) की शुरुआत की। लोग अपने जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करें, इस उद्देश्य से उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘फिट इंडिया’ अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री (prime minister narendra modi) ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि फिटनेस महज एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक हेल्दी और खुशहाल जीवन की जरूरत है। आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी जीवन शैली में सुधार कर अच्छे बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है।

प्रधानमंत्री (prime minister narendra modi) ने कहा कि जीवनशौली में आ चुके प्रतिकूल बदलावों की वजह से शरीर पर कई तरह के रोग हावी होते जा रहे हैं। लेकिन जीवन शैली में थोड़ा बदलाव कर इनसे बचा जा सकता है। लेकिन लोग ये थोड़े बहुत बदलाव भी कैसे अपनाएं, इसी को ध्यान में रखकर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की जा रही है।

जिस तकनीक से चल रहे कम, अब वही बता रही चलने को :
प्रधानमंत्री (prime minister narendra modi) ने कहा कि पहले एक सामान्य व्यक्ति प्रतिदिन काफी पैदल चल लेता था। लेकिन आधुनिक साधन आ जाने से लोगों ने पैदल चलना मानों बंद ही कर दिया। जिस तकनीक से हम कम चलने के आदी हुए आज वही तकनीक हमें बताती है कि हम कितने कदम चले हैं। यही तकनीक हमें और चलने के लिए भी बताती है।

Exit mobile version