Site icon Navpradesh

लगातार 16वें दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, बनाया नया रिकॉर्ड

price of petrol, continuously 16th day, 20-month high, New record price of diesel,

Petrol-diesel

नयी दिल्ली। पेट्रोल की कीमत (price of petrol) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार 16वें दिन (continuously 16th day) बढ़कर करीब 20 महीने के (20-month high) उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जबकि डीजल का मूल्य नये रिकॉर्ड (New record price of diesel) स्तर पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 33 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गई जो 29 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 58 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 78.78.85 रुपये प्रति लीटर बिका। पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम तेजी से बढऩे से दोनों के मूल्य का अंतर घटकर महज 71 पैसे रह गया है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.30 रुपये यानी 11.65 प्रतिशत और डीजल 9.46 रुपये यानी 13.63 प्रतिशत महंगा हो चुका है।
पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 32-32 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.27 रुपये और 86.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

चेन्नई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 82.87 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल कोलकाता में 53 पैसे महंगा होकर 74.14 रुपये, मुंबई में 55 पैसे महंगा होकर 77.24 रुपये और चेन्नई में 50 पैसे की वृद्धि के साथ 76.30 रुपये प्रति लीटर बिका।

Exit mobile version