जोधपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) के जोधपुर यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक (security breach) होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दीवार फांदकर सर्किट हाउस के अंदर घुस आया और राष्ट्रपति (president ramnath kovind) के पैर छूने का प्रयास कर रहा था कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अजमेर का रहने वाला है और अपना नाम दिनेश चंद बता रहा है। पुलिस ने दिनेश चंद को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ की जा रही थी। हालांकि मीडिया के दिनेश से इस बारे में पूछे जाने पर उसने इतना ही कहा कि उसने इतने ऊंचे संवैधानिक पद की हस्ती के पैर छूने की लालशा में ऐसा किया।
दिनेश सर्किट हाउस से लगी डिस्कॉम कार्यालय की दीवार फांदकर सर्किट हाउस में घुस गया। सुरक्षा में चूक (security breach) की इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दिनेश कहीं मानसिक रोगी तो नहीं।