Site icon Navpradesh

महामहिम बोले-पहले परीक्षा जरूरी… और बढ़वा दिया दीक्षांत समारोह का समय

president ramnath kovind extend convocation time, arrive bilaspur, navpradesh,

president ramnath kovind extend convocation time, arrive bilaspur, navpradesh,

बिलसापुर/रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रपति (president ramnath kovind extend convocation time)  रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के तहत रविवार को बिलासपुर (arrive bilaspur) पहुंचे गए। पहले वे विमान से रायपुर विमानतल पर पहुंचे, जहां उनका राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आरपी मंडल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। वे सोमवार को सुबह गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें।

बिलासपुर पहुंचने पर राष्ट्रपति (president ramnath kovind extend convocation time) ने  दीक्षांत समारोह का समय सुबह 10 बजे (पहले से निर्धारित) की बजाय 11 बजे करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सोमवार से शुरू हो रही राज्य बोर्ड व सीबीएसई की जारी परीक्षाओं के मद्देनजर ये निर्देश दिए, ताकि परीक्षा देने वाले ब’चों को असुविधा न हो। स्टेट बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह 9:&0 बजे से है तथा सीबीएसई की परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होती है।

Exit mobile version