Site icon Navpradesh

President Police Medal : गणतंत्र दिवस पर पुलिस सम्मान, एक को प्रेसिडेंट मैडल, 10 को सेवा पदक

President Police Medal

President Police Medal

हर साल गणतंत्र दिवस पर घोषित होने वाले पुलिस पदकों की सूची पर सबकी नजर रहती है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ से आई जानकारी ने कई सवाल भी खड़े किए। जहां सम्मानित अफसरों की संख्या सामने आई, वहीं यह भी साफ हो गया कि इस वर्ष किसी को वीरता पदक नहीं मिला।

रायपुर से जारी आधिकारिक सूची के अनुसार, गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कुल 11 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में पुलिस पदकों से सम्मानित (President Police Medal) किया गया है। इनमें रामअवतार सिंह राजपूत को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल प्रदान किया गया है, जबकि 10 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है।

प्रेसिडेंट पुलिस मैडल से सम्मानित रामअवतार सिंह राजपूत वर्तमान में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह सम्मान लंबे समय से पुलिस सेवा में निभाई गई जिम्मेदारियों और अनुशासित कार्यशैली के लिए दिया गया है।

सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में वरिष्ठ और मैदानी स्तर के अधिकारी (President Police Medal) शामिल हैं। सूची में महानिरीक्षक राम गोपाल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और राजश्री मिश्रा के नाम प्रमुख रूप से दर्ज हैं। इसके अलावा कमांडेंट निवेदिता पॉल और मनीषा ठाकुर रावते, सहायक पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और एम.एस. उनैज़ा खातून अंसारी को भी यह सम्मान मिला है।

सराहनीय सेवा पदक की सूची में असिस्टेंट कमांडेंट जयलाल मरकाम और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पदस्थ प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू का नाम (President Police Medal) भी शामिल है। इस वर्ष घोषित पुरस्कारों में वीरता पदक का नाम न होना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version