President expressed displeasure: बंगाल में एक डॉक्टर बेटी के साथ हुई बर्बरता को लेकर बंगाल में बवाल थम नहीं रहा है। वहीं पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।
ममता बनर्जी सरकार की निर्ममता पर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फटकार लगाई है। पीएम मोदी ने भी इस पर गंभीर चिंता जताई है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि बस, अब बहुत हुआ।
ममता बनर्जी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है और केन्द्र सरकार मूकदर्शक बनकर खेला होते देख रही है।