Site icon Navpradesh

Preparations For Urban Body Elections : शहरी सरकार के लिए परिसीमन प्रक्रिया 24 जून से 6 जुलाई तक

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

शहरी सत्ता के लिए 9 जुलाई को प्रदेशभर में वार्डों के नए परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन होगा फिर 18 जुलाई तक अपने अभिमत के साथ प्रस्ताव शासन को प्रेषित करेंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Preparations For Urban Body Elections : सूबे में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव की खुमारी अभी उतरी ही नहीं थी की अब शहरी सरकार बनाने वाले निकाय चुनावों की रणभेरी बजने लगी है। छत्तीसगढ़ के 169 नगरीय निकायों यानी नगर निगम और नगर पालिकाओं में वार्ड मेंबर इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव से पहले शहरी सरकार बनाने के लिए वार्डों की परिसीमन प्रक्रिया 24 जून से 6 जुलाई तक चलेगी।

अब नगर निगम-पालिकाओं यानि कि शहर सरकार के चुनाव नवंबर-दिसंबर में ही करने की तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले प्रदेश के नगराीय प्रशासन वार्डों के परिसीमन से चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। रायपुर समेत सभी नगर निगमों में वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी।

जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को प्रदेशभर में वार्डों के नए परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद 18 जुलाई को फाइनल परिसीमन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। किस वार्ड की सीमा क्या होगी, नया क्षेत्र जुड़ रहा है या नहीं, यह सब इसी 18 जुलाई के प्रस्ताव में शामिल रहेगा।

नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2011 की जनगणना के बाद लगभग सभी वार्डों में जनसंख्या बढ़ गई है। इसीलिए परिसीमन किया जाना है। आदेश के मुताबिक राज्य निर्वाचन दफ्तर ने निर्देश दिए हैं कि परिसीमन की कार्रवाई अनिवार्य रूप से जल्दी हो जानी चाहिए, ताकि वार्डों के चुनाव तय समय में करवाए जा सकें। संचालक की ओर से इस आदेश के साथ एक समय-सारिणी संलग्न की गई है। इसमें कहा गया है कि नियम समय पर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाए और 18 जुलाई तक अपने अभिमत के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाए।

Exit mobile version