बिलासपुर/नवप्रदेश। Pre Planned Murder : बिलासपुर में जिस कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, दरअसल सब कुछ पूर्व नियोजित था। माना जा रहा है कि व्यस्त सड़क पर जिस तरह संजू को घेरकर मारा गया, वह पूर्व नियोजित था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, संजू की कार को दूसरी कार अड़ाकर पहले रोका था, फिर पीछे से दूसरी कार से आए हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। महज पांच मिनट के भीतर हमलावरों इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटनास्थल पर आठ बार फायरिंग के सबूत मिले है, जिसमें से एक गोली मिस फायर भी हुई थी। इधर, घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस मर्डर केस के पीछे सुपारी किलिंग की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसके छोटे भाई कपिल त्रिपाठी पर शक है।
पहले रेकी फिर वारदात को दिया अंजाम
घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, घटना करीब 4.15 बजे की है। सकरी बाइपास चौक में एक सफेद रंग की कार आकर रूकी। इसके पीछे संजू त्रिपाठी की एमजी हेक्टर कार आई, जिसे सफेद कार ने लेफ्ट साइड से ओवरटेक किया और सामने ले जाकर चकमा देने के लिए अचानक बंद कर दिया। संजू की गाड़ी की स्पीड ब्रेकर में कम हुई थी। सामने कार देखकर उसने अपनी गाड़ी रोक दी। कुछ ही देर में उसके पीछे दूसरी कार आई, जिसमें से तीन से चार लोग उतरे और दोनों तरफ से संजू की कार में फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद सामने खड़ी कार बिलासपुर और पीछे वाली कार में सवार होकर हमलावर पेंड्रीडीह बाइपास की ओर भाग निकले। इस वारदार में संजू के कमर में एक गोली और तीन गोली सिर में लगी और मौके पर ही वह ढेर हो गया।
इस बेहद भीड़भाड़ वाली सड़क पर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, माना जा रहा है कि आरोपी ने पहले रेकी की और फिर इस काम को अंजाम दिया। यह भी माना जा रहा है कि हमलावर संजू का पीछा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजू का पीछा करते आ रहे कार में हमलावर युवक सवार थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि संजू की कार सामने आकर खड़ी हो गई है। पीछे की गाड़ी से दोनों तरफ से हमलावर उतरे और फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच एक गोली ड्राइवर सीट तरफ कार के बॉडी में जा धंसी। जिस तरीके से संजू पर हमला किया गया है। इससे तय है कि उसे दोनों तरफ से घेरकर निशाना बनाया गया है।
संजू को संभलने का नहीं दिया मौका
संजू त्रिपाठी का पहले का रिकॉर्ड आपराधिक था, इसलिए वह विपरीत परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन कल जिस तरह मारा गया, जाहिर तौर पर उसे सपने में भी इसका अंदाजा नहीं था। हमलावर को कहीं न कहीं पता था कि अगर संजू को घटना के बारे में पता चलेगा तो वह सावधान हो जाएगा, इसलिए आरोपी ने उसे वह मौका भी नहीं दिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
छोटे भाई पर ही संदेह
संजू की हत्या के मामले में पुलिस को उसके ही छोटे भाई कपिल त्रिपाठी (Pre Planned Murder) पर शक है। दोनों के बीच में काफी दिनों से जमीन के साथ ही कारोबार में हस्तक्षेप को लेकर विवाद चल रहा था। संजू विवादित जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था। इसके साथ ही वह ब्याज में पैसे देता था। उसका भाई कपिल उसके काम में हस्तक्षेप करने लगा था और संजू से जुड़े कारोबारियों को संरक्षण दे रहा था। संजू के नाम से लोगों में दहशत थी, जिसे कपिल खत्म कर अपना सिक्का चलाने की कोशिश करता था। दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। संजू और उसके पिता जयनारायण त्रिपाठी के साथ भी विवाद चल रहा था। करीब सात माह पहले संजू ने समझौता करने के नाम पर अपने पिता जयनारायण और भाई को घर बुलाया था, तब उसने कपिल पर हमला कर दिया था।
पुलिस अफसरों ने बताया कि इस घटना के बाद से कपिल त्रिपाठी का मोबाइल बंद है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कपिल अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर गायब हुआ है। पुलिस ने उसकी पत्नी, साले और पिता को थाने में बैठा लिया है। हालांकि, परिजनों ने दावा किया है कि कपिल पूरे समय घर में था। फिर भी पुलिस को शक है कि अगर कपिल वारदात में शामिल नहीं होता तो वह गायब भी नहीं होता।
बच्चों से करता था बहुत प्यार
संजू त्रिपाठी हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम सांवा स्थित अपने फार्म हाउस गया था, जहां से वह लौट रहा था। फार्म हाउस से उसने अपने मोबाइल पर 3.9 बजे उसने अपने बच्चों के साथ ली गई तस्वीर को वाट्सऐप स्टेटस पर शेयर किया था। दरअसल, संजू अपने बच्चों से बहुत प्यार करता था और हमेशा उनकी चिंता करता था। जिस तस्वीर को उसने शेयर किया है, उसे किसी मंदिर में खिंचाई थी।
इस पूरे वारदात में संजू के भाई कपिल त्रिपाठी को मुख्य संदेही माना जा रहा है। कपिल सकरी क्षेत्र के अमेरी में रहता था। उसके खिलाफ कॉलोनी की महिलाओं ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। कपिल भी आदतन अपराधी है और लोगों में उसका दहशत है। सात माह पहले संजू पर हमला करने के बाद से कपिल को डर था कि उसका भाई उसकी हत्या करा देगा। संजू की पत्नी सहित अन्य लोगों को शक है कि कपिल ने ही संजू की हत्या कराई है।
यदि यह सही है तो हत्या की जगह चयन (Pre Planned Murder) को लेकर भी कपिल पर ही शक गहरा रहा है। कहा जा रहा है कि शूटर्स संजू की हत्या उसके फार्म हाउस से लेकर आसपास सूनसान रास्ते में कहीं भी कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने बिलासपुर-मुंगेली रोड के सकरी बाइपास रोड को ही क्यों चुना। इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है कि कपिल का सकरी थाने में तगड़ी सेटिंग है। उसे लगा होगा कि वारदात में उसका नाम आए तो वह बच जाएगा।