Site icon Navpradesh

Pragya Singh Thakur Statement : सांसद के बिगड़े बोल, कह दी रेप पीड़िता पर बड़ी बात

Pragya Singh Thakur Statement ,

भोपाल, नवप्रदेश। हमेशा अपनी खड़ी बोली और सीधे जबाब देने वाले अंदाज से पहचाने जाने वाली साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur Statement) के बोल इस बार फिर बिगड़ गए हैं। एक रेप मामले में साध्वी प्रज्ञा ने रेप आरोपी के साथ-साथ रेप पीड़िता को गलत बता दिया है। उन्होने कहा कि जितनी गलती रेप करने वाले की है, उतनी गलती महिला की भी मानती हूं।

दरअसल, एक महिला रेलकर्मी ने रेलवे के ADRM गौरव सिंह पर रेप का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर ADRM ने उससे संबंध बनाए। इतना ही नहीं, नौकरी लगने के बाद भी वह लगातार दुष्कर्म करता रहा।

जिसके बाद इस पूरे मामले को जानने के बाद “साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur Statement) ने कहा कि मैं एक ही बात कहती हूं कि महिलाओं को मोदी जी के शासन में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो मैं भोपाल में हूं, मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे मामलों में कठोर निर्णय लिए गए हैं।

इसमें महिला की भी गलती है। अनुकंपा नियुक्ति आपका अधिकार था। आप डीआरएम के पास जाते, आप अधिकारियों के पास जाते, जनप्रतिनिधियों के पास जाते कि हमें डिपार्टमेंट से इस तरह का लालच (Pragya Singh Thakur Statement) दिया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि हम जिस संस्था में काम करते हैं, वह हमारी माता के सामान है। जब हम स्नेह के साथ अपनी संस्था के लिए काम करते हैं तो हमें भी उसका स्नेह उतना ही मिलता है। ऐसे में मां बदनाम न हो, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।

Exit mobile version