नाशिक/नवप्रदेश। पीपीई किट (ppe kit) बनाने वाली कंपनी (company) में ही कोरोना (corona) घुस आया। नाशिक (nashik) की दिंडौरी तहसील के पालखेड में पीपीई किट (ppe kit) बनाने वाली हाय मीडिया कंपनी (company) के 44 कर्मचारी कोरोना (corona) पॉजिटिव पाए गए है।
इन सभी संक्रमितों को हुबली सेंटर में उचार चल रहा है। कंपनी बंद कर दी गई है। इसके अलावा एवरेस्ट कंपनी में भी कई को कोरोना की एंट्री हो गई है। जिसके कारण नाशिक (nashik) के दिंडौरी के औद्योगिक क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।
अब कंपनी अनिश्चित काल के लिए बंद
दिंडोरी-पालखेड की हाय मीडिया कंपनी के करीब 44 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। जिसके कारण कंपनी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है। सभी संक्रमित कर्मचारियों को सरकारी सेंटर में दाखिल कर दिया गया है।
यहीं नहीं इन कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। खास बात यह भी है कि लॉकडाउन में भी यह कंपनी दिनरात चल रही थी। कोरोना वारियर्स को यह कंपनी किट पहुंचाने का काम कर रही थी।