Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : राइस मिल में 3.50 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई

Power Theft in Rice Mill, Rice Mill Power Theft, navprdesh,

power theft in rice mill

Power Theft in Rice Mill : कनेक्शन के सप्लाई नेटवर्क सिस्टम में हाईटेक डिवाइस के जरिए बिजली चोरी करते पकड़ी है।


बरेली/ ए.। Power Theft in Rice Mill : एक राइस मिल में लगभग 3.50 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गयी है। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने राइस मिल में छापा मारा तो कनेक्शन के सप्लाई नेटवर्क सिस्टम में हाईटेक डिवाइस के जरिए बिजली चोरी करते पकड़ी है। राइस मिल के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराइ गई है। राइस मिल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

अधीक्षण अभियंता देहात सैयद तारिक जलील ने शुक्रवार को यहां कहा कि बिस्मिल्लाह राइस मिल में बिजली चोरी की शिकायत उनके उनके स्तर पर और लखनऊ मुख्यालय तक की गयी थी। उन्होंने हाल ही में गोपनीय तरह से राइस मिल की रैकी कराई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को विजिलेंस टीम को लेकर राइस मिल चेकिंग के लिए पहुंचे। गहन जाँच में पता चला कि सप्लाई नेट वर्क सिस्टम में हाईटेक डिवाइस के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी।

अफसरों ने की माथापच्ची :

इसके बाद अफसर काफी समय तक माथापच्ची करते रहे कि सप्लाई नेटवर्क सिस्टम में अलग से डिवाइस आखिर कैसे लगा दी गई। अधीक्षण अभियंता देहात सैयद तारिक जलील ने बताया कि राइस मिल में बिजली खपत पर 2 महीने से नजर रखी जा रही थी। बिजली चोरी का एसेसमेंट किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर लगभग 3.5 करोड़ रुपए की बिजली चोरी का मामला प्रतीत होता है। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है।

काट दिया गया कनेक्शन :

राइस मिल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। रिछा में तैनात बिजली विभाग के स्टाफ की कार्यशैली की जाँच होगी। आशका है की राइस मिल मालिक रिछामें तैनात बिजली विभाग के स्टाफ से मिल कर बिजली चोरी कर रहा हो।

Exit mobile version