Poultry business amid bird flu : दुकानदार जैसे मुर्गी की गर्दन पर छुरी रखता और कहता है तुझे काट दूं क्या…
सांगली। Poultry business amid bird flu : कोरोना संकट के बीच अब बर्ड फ्लू का संकट सामने है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिन क्षेत्रों के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू आया है वहां मुर्गियों के क्रय विक्रय पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक मुर्गी में मौत का खौफ साफ दिखाई देता है।
चिकन शॉप वाला मुर्गी को काटने जा रहा है। वह जैसे ही मुर्गी को काटने जाता है मुर्गी उसे नहीं-नहीं कहती है। दरअसल दुकानदार जैसे मुर्गी की गर्दन पर छुरी रखता और कहता है तुझे काट दूं क्या। वह गर्दन हिलाती है यही कहने के लिए कि मुझे मत काटो। दुकानदार दूसरी बार उसकी गर्दन पर फिर छुरी रखता है और कहता है तुझे काट दूं क्या। मुर्गी फिर गर्दन हिलाती है। आखिरकार दुकानदार उस मुर्गी को काटने का फैसला टाल देता है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://fb.watch/3qbw2VRnIZ/
महाराष्ट्र के सांगली के इस वीडियो का खूब देखा जा रहा है। बता दें कि बर्ड फ्लू के डर लोगों ने चिकन खाना काफी हद तक कम कर दिया है। अंडों की सेल में भी गिरावट देखी जा रही है। पोल्ट्री (poultry business amid bird flu) व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण सांगली के जिला परिषद के पशु संवर्धन विभाग से कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन की ओर से चिकन महोत्सव का आयोजन किया गया था ताकि लोगों के मन का डर दूर हो जाए।