Post Covid Complication and Suicide : डॉक्टर रामस्वरूप चौधरी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।
पटना। Post covid complication and suicide : कोरोना मरीजों को सर्दी, बुखार, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ आदि स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं कुछ मरीजों को कोरोना के बाद याददाश्त में कमी, बेचैनी से नींद न आने जैसी समस्या भी हो रही है।
इन दो समस्याओं से तंग आकर आखिरकार एक संक्रमित हो चुके कोरोना वॉरियर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। मामला बिहार का है, जहां कोरोना के बाद की तकलीफों से त्रस्त होकर डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली।
बिहार के गिद्धौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 63 वर्षीय डॉक्टर रामस्वरूप चौधरी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। शासकीय आवास में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी । डॉ. रामस्वरूप मूलतया सिंघपुर के निवासी थे। वे गिद्धौर के स्वास्थ्य केंद्र में विगत 6 साल से सेवा दे रहे थे।
पिछले साल उन्हें कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बीच उन्हें कोरोना हो गया। तब से वे काफी त्रस्त थे। डॉ. रामस्वरूप के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने लिखा है- कोरोना होने के बाद मेरी याददाश्त काम नहीं कर रही है। नींद भी नहीं लगती। पागल जैसे लग रहा है। इस कारण मैं जान दे रहा हूं। शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया है।