Site icon Navpradesh

Ponds of Raipur : तालाब में तैरता युवक का शव, नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

Ponds of Raipur: Dead body of young man floating in pond, not identified, police engaged in investigation

Ponds of Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Ponds of Raipur : रायपुर के तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तालाब में नहाने पहुंचे लोगों ने तैरते हुए युवक के शव को देखा जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गई।

इधर तालाब में युवक के शव मिलने की ख़बर आस पास के इलाके में आग की तरफ फ़ैल गई, जिससे बाद तालाब के नज़दीक लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र के धुसरा गांव के एक तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश तालाब तैर रही थी। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने मुजगहन पुलिस को दी।

पर मुजगहन पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब (Ponds of Raipur) से निकाला बाहर निकाला है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Exit mobile version