रायपुर/नवप्रदेश। CM FIR : उत्तरप्रदेश में CM बघेल पर FIR को लेकर प्रदेश में जमकर बवाल मचा हुआ है। FIR के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने निर्वाचन आयोग पर निष्पक्ष नहीं होने की बात कही तो वहीं एनएसयूआई ने राजधानी में जमकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ विरोध जताया और पुतले फूंके।
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैली-जुलूस और जनसभा आदि को प्रतिबंधित किया हुआ है। गाइडलाइन के मुताबिक एक दल में केवल पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकती है। बताया जा रहा है कि CM भूपेश (CM FIR) लाव लश्कर के साथ डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे,जो कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए प्रशासन ने FIR दर्ज किया है।
निष्पक्षता पर दागे सवाल
इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा कि उनके साथ सुरक्षा बल के जवान, यूपी की पुलिस, पत्रकार और जनता थी और प्रत्याशी का होना स्वाभाविक है। ऐसे में FIR उनपर अकेले क्यों की गई है, इसका स्पष्टीकरण आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग शुरु से ही निष्पक्ष नहीं है, तो भविष्य में कैसी उम्मीद की जा सकती है।
राजधानी में NSUI ने खोला मोर्चा
इधर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ यूपी में रविवार को एफआईआर (CM FIR) दर्ज की गई है। जिसे लेकर प्रदेश NSUI ने भाजपा के खिलफ मोर्चा खोल दिया है।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा की माने तो सीएम बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर राजनितिक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश ने किसी प्रकार का उललंघन नहीं किया है। केवल हार के डर से भाजपा ने शिकायत दर्ज करवाया है। NSUI इसका पुरजोर विरोध करता है। अमित शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हजारों की भीड़ में सभा लेने का आरोप लगते हुए कहा कि उन्हें दरकिनार क्यों किया जा रहा है।