रायपुर/नवप्रदेश। CM Attack BJP : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे के बाद सोमवार शाम राजधानी वापस लौट आए । इस दौरान रायपुर हेलीपेड पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा पर पलटवार किया।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई 7 नवजात शिशुओं की मौत पर भाजपा ने राज्य सरकार पर लापरवाही और मंत्री द्वारा चूक पर सवाल दागा था। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को दो टूक जवाब दिया और कहा कि गलत को गलत कहने में कोई बुराई नहीं है। कांग्रेस और भाजपा में यही तो अंतर है। हमारे मंत्री घटना के बाद सीधे पहुंचे और मामले में जांच के आदेश (CM Attack BJP) भी दिए। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी होगी और दोबारा ऐसी परिस्थिति न बने उसका भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। सुधार होना जरुरी है न की राजनीति।
सीएम भूपेश ने भाजपा को टारगेट करते हुए उन्हें याद दिलाया कि उनके शासन काल में भिलाई में डेंगू से कई मौतें हुई लेकिन मंत्री राजधानी में ही रहे,मौके पर नहीं गए। इसी से ही भाजपा की कार्यशैली (CM Attack BJP) समझ में आ जाती है। वहीं हमारी सरकार में यदि घटना हुई तो प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री पहुंचकर समस्या को जानने की कोशिश करते हैं और उसके निदान का उपाय खोजते हैं।
सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को फिर अंबिकापुर से ही चार्टर प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिसे लेकर प्रदेश में सियासत फिर शुरू हो गई है। लेकिन सियासत को पीछे छोड़ते हुए सीएम भूपेश ने मुस्कुराते हुए कहा कि “लॉकडाउन समाप्त हो गया है और आना जाना लगा रहता है। लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं लगाए रखना चाहिए।” भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुर्सी की कोई लड़ाई ही नहीं है।
लेकिन मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली जाने से पहले साफ कहा कि फैसला हाईकमान के पास सुरक्षित है और अब तक कोई डेट तय नहीं हुई। सभी सब्र रखें फैसला आने के बाद ही कुछ पता चलेगा।