Site icon Navpradesh

Politics In CG Congress : हार के बाद मची रार और बेलगाम बयान पर डॉ. महंत तल्ख़

Politics In CG Congress :

Politics In CG Congress :

सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी को बताया निंदनीय, कहा- सख्त कार्यवाही की जरूरत – डॉ. महंत

रायपुर/नवप्रदेश। Politics In CG Congress : विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती के नव निर्वाचित विधायक डॉ. चरणदास महंत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के खिलाफ दिये गए बयानबाजी से खफा हैं। उन्होंने पार्टी की हार के बाद बेलगाम बयान देने वालों की तल्ख लहजे में निंदा करते हुए गहरी नाराजगी जाहिर किये है। डॉ. महंत ने उदगार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।

श्री महंत इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है, विधानसभा चुनाव 2023 में मिले जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेश भर के मतदाताओं का आभार जताया, साथ ही डॉ. महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तोडऩे- बांटने व कमजोर करने वालो की अब कांग्रेस में कोई जरूरत नही है !

इस तरह के लोगों के खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व कुमारी शैलजा व प्रदेश के सह प्रभारियों ने कांग्रेस को एकजुट रखा।

बावजूद किसी को अपनी बात रखना है तो पार्टी फोरम में रखे, पार्टी के बाहर बात रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है। डॉ. महंत ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Exit mobile version