Site icon Navpradesh

Politics : खड़गे के इस बयान से भड़का अल्पसंख्यक मोर्चा…कहा- समाज को स्तब्ध कर दिया

Politics: Minority front provoked by Kharge's statement... Said - stunned the society

Politics

जयपुर/नवप्रदेश। Politics : राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा, 12 अक्टूबर को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दिए गए बनाय ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ मुस्लिम समाज और देश के बहुसंख्यक समाज को झकझोर देने वाला है। हमेशा बीजेपी को साम्प्रदायिक्ता के मुद्दों पर कटघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस बताए कि उनके वरिष्ठ नेता ने इस तरीके का बयान क्यों दिया?

एम सादिक खान ने कहा, ये लोग जहां भी जाते हैं अपनी सुविधानुसार सत्ता पाने (Politics) के लिए बयान देते रहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खरगे को पता होना चाहिए कि मोहर्रम में नाचते नहीं, बल्कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की तरफ से दी गई शहादत (कुर्बानी) को लेकर शहादत दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा, यह खुशी का नहीं, बल्कि गम का मौका है और इस दिन रोजा भी रखा जाता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस बीते 75 साल में वैसे भी अल्पसंख्यक समाज के विकास, शिक्षा और अन्य कामों को लेकर कोई ठोस कार्य नहीं किया। खरगे इस तरीके के बयान देकर हमारी धार्मिक भावनाओं से साथ खेलने का कार्य कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह ने भी मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की कड़े शब्दों में निन्दा की।

मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती (Politics) ने कहा, खरगे और पूरी कांग्रेस पार्टी जब तक इस बयान पर मांफी नहीं मांगेगी, तब तक खरगे को राजस्थान की पावन धरती पर कदम नहीं रखने देंगे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा 16-17 अक्टूबर को प्रदेशभर में मल्लिकार्जुन खरगे का पुतला दहन करेगी।

Exit mobile version