रायपुर/नवप्रदेश। Police Week off : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की,जिसमे पुलिसकर्मियों की पुरानी मांग पर अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय को पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली तोहफा माना जा रहा है।
समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश (Police Week off) देने के निर्देश दिए है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही एप जारी करने निर्देश दिया। वहीँ डीजीपी स्कॉलरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर अब किये जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री (Police Week off) ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई हेतु भारत सरकार (एनसीबी ) को पत्र लिखने अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, शहर में शाम को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति दिखनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुक्का बार दोबारा चालू ना हो पाए। बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने मुख्यमंत्री ने दिए सख़्त निर्देश भी दिया।