बिलासपुर/नवप्रदेश। Policekarmi Transfer : बिलासपुर में सोमवार को SP पारुल माथुर ने 13 थानेदार व चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है। करीब महीने भर पहले कोरबा से आए सरकंडा थानेदार हरीश तांडेकर को हटाकर सीपत भेजा गया है। वहीं, कोनी, सिटी कोतवाली, पचपेड़ी और बिल्हा के थानेदारों का भी प्रभार बदल कर दूसरी जगह तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, सरकंडा थानेदार हरीश तांडेकर को सीपत, कोनी थानेदार सुनील तिर्की को यातायात थाना, सुखनंदन पटेल को यातायात से कोनी, पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक उत्तम कुमार साहू को सरकंडा, भारती मरकाम रक्षित केंद्र (शिकायत शाखा SP ऑफिस) से सिटी कोतवाली, यातायात थाने से मोहनलाल भारद्वाज को पचपेड़ी, पचपेड़ी के थानेदार सुनील कुर्रे को यातायात थाने का प्रभार दिया गया है।
तीन नए महिला थानेदारों को मिली जिम्मेदारी
SP पारुल माथुर (Policekarmi Transfer) ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार को जिला कार्यालय में शिकायत सेल की जिम्मेदारी दी है। वहीं, तीन नए महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम, अंजना केरकेट्टा और लक्ष्मी बंजारे पर पहली बार भरोसा जताते हुए थानों में तैनात किया गया है।
बेलगहना चौकी प्रभारी अजय कुमारे को एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट में पदस्थ किया गया है। इसी तरह बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है।