Police Transfer : महिला थाना प्रभारी की मिली कई शिकायतें…SSP ने किया लाइन अटैच

Police Transfer: Many complaints were received from the women station in-charge… SSP attached the line

Police Transfer

रायपुर/नवप्रदेश। Police Transfer : TI कविता धुर्वे को SSP प्रशांत अग्रवाल ने महिला थाना प्रभारी से हटा दिया है। आज SSP प्रशांत अग्रवाल ने महिला थाना प्रभारी को हटाने का सिंगल आर्डर जारी किया।

दरअसल कविता धुर्वे के खिलाफ कुछ शिकायतें थी। फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करना, शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने जैसी शिकायतें सामने आ रही थी। जिसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल महिला थाना प्रभारी को हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया है। वहीं रक्षित केंद्र से माया शर्मा को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।