पीलीभीत, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में महिला ने खुदकुशी करनेक की कोशिश की।इस बात पर की थाने में एसएचओ ने महिला को कैरेक्टरलेस (Police Said Characterless) कहा था।
इस बात से महिला इतनी ज्यादा आहत हुई कि महिला ने ये कदम उठा लिया। महिला की स्थित बहुत ही नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज अस्पताल (Police Said Characterless) में चल रहा है।
दरअसल, मामला पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना इलाके का है। महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके बाद महिला बेटी के साथ हुए अत्याचार और छेड़छाड़ (Police Said Characterless) की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची थी।
जिसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की और बदले में एसएचओ ने महिला को कैरेक्टरलेस कह दिया। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले की उच्च स्तर पर जांच हो रही है।