Site icon Navpradesh

Police Recruitment 2022 : सीएम का ऐलान, पुलिस में कॉंस्टेबल और SI के 2504 पदों पर भर्तियां, इस तरह है पूरी जानकारी

चंडीगढ़, नवप्रदेश। पंजाब के युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने पुलिस विभाग में 2503 भर्तियों के लिए एग्‍जाम डेट्स का ऐलान कर दिया (Police Recruitment 2022) है। इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और SI के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

उम्‍मीदवारों का चयन OMR बेस्‍ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे 14,15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा में शामिल (Police Recruitment 2022) होंगे।

मुख्‍यमंत्री ने ट्ववीट कर कहा, ‘युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है. हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की (Police Recruitment 2022) जाएंगी।’

हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी

बता दें कि कॉन्‍स्‍टेबल, हेड कॉन्‍स्‍टेबल और सब-इंस्‍पेक्‍टर के कुल 2503 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन अगस्‍त के माह में आमंत्रित किए गए थे।

उम्‍मीदवार लंबे समय से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. अब मुख्‍यमंत्री के ऐलान के बाद एग्‍जाम के एडमिट कार्ड punjabpolice.gov.in पर जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version