Site icon Navpradesh

Police Naxalite Encounter: इस बार जवानों के लगाए एंबुश में फंसकर रह गए लाल आतंकी

Police Naxalite Encounter: This time Lal terrorists got trapped in the ambush set by the soldiers.

naxli

-हेडक्वार्टर में थे 80 से ज्यादा नक्सली, रातभर इंतजार के बाद फोर्स ने सुबह बोला धावा, जंगल में मिला कम्प्यूटर, सोलर पैनल, घातक हथियार

रायपुर/कांकेर/नवप्रदेश। Police Naxalite Encounter: नई सरकार आते ही नक्सलियों पर कार्रवाई तेज हो गई हैं। इसी में कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। यहां तक़रीबन 80 से 100 नक्सली आराम फरमा रहे थे। मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों के उपर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ही रणनीति पर काम किया।

जिसमें मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के बाद STF और DRG के करीब 500 से 600 जवानों ने सोमवार की रात नक्सलियों के टेकामेटा कैंप को तीन तरफ से घेर लिया। रात भर में सटीक एंबुश लगाया गया। जहां जवान पेड़ और झाड़ियों की आड़ में पोजिशन लेकर बैठ गए। मंगलवार की सुबह उजाला होते ही कैंप पर धावा बो दिया और फायरिंग शुरू कर दी।

मुगालते में थे नक्सली, फ़ोर्स ने बोलै धावा

रात भर में सटीक एंबुश लगाया गया। जहां जवान पेड़ और झाड़ियों की आड़ में पोजिशन लेकर बैठ गए। मंगलवार की सुबह उजाला होते ही कैंप पर धावा (Police Naxalite Encounter) बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। जहां जवान पेड़ और झाड़ियों की आड़ में पोजिशन लेकर बैठ गए। मंगलवार की सुबह उजाला होते ही कैंप पर धावा बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। टेकामेटा कैंप को फ़ोर्स ने तीन तरफ से घेर तो लिया था। लेकिन, नदी होने की वजह से जवान चौथी तरफ से घेर नहीं पाए। नक्सलयों ने भागने के लिए इन्हीं रास्तों का उपयोग किया।

मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपए का इनामी वेणु गोपाल भाग निकला

इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपए का इनामी और नक्सलियों (Police Naxalite Encounter) के पोलित ब्यूरो का मेंबर वेणु गोपाल भी था। जब जवानों की पहले लेयर के नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। तो नक्सली अपने लीडर को पुलिस की गोली से बचते-बचाते ले गए।

खतरनाक हथियारों के साथ कंप्यूटर भी बरामद

करीब 6 से 7 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन महिलाओं समेत कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मौके से एक AK 47, इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक, कंप्यूटर, दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है। नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया गया या फिर यह कहा जाए कि नक्सलियों के हेडक्वॉर्टर पर फोर्स ने कब्जा जमा लिया है। मुठभेड़ रुकने के बाद मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है।

Exit mobile version