राजनांदगांव/गढ़चिरौली। Police-Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरोली पुलिस को नक्सल मोर्चे में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली मुठभेड़ में 3 महिला सहित 5 माओवादियों को मार गिराया है।
मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस और माओवादियों की कोसमी क्षेत्र में मुठभेड़ (Police-Naxalite Encounter) हुई। पुलिस की गोलीबारी के जवाब में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया। सी 60 के जवानों के हमले के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने एरिया सर्चिंग की तो वहां माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ (Police-Naxalite Encounter) में सी 60 के जवानों ने 5 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर मुठभेड़ (Police-Naxalite Encounter) हुई है वहां जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है। अतिरिक्त बल के साथ पूरे क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।