Police Investigation Campaign : अड्डेबाजों-असामाजिक तत्व विशेष निगरानी |

Police Investigation Campaign : अड्डेबाजों-असामाजिक तत्व विशेष निगरानी

Police Investigation Campaign: Special Surveillance

Police Investigation Campaign

रायपुर/नवप्रदेश। Police Investigation Campaign : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश दिए हैं। इसके पालन में नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में टीम ने जांच की।

बुधवार रात (Police Investigation Campaign) से ही नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक, पुरानी बस्ती, सिविल लाइन और उप पुलिस अधीक्षक अजाक अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना जांच करने निकले। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Police Investigation Campaign: Special Surveillance

देर तक घूमने वालों पर सख्ती

पुलिस की चेकिंग अभियान में अड्डेबाजों-असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा गुटबाजों, संदिग्धों, पुराने अपराधिक तत्वों, असमाजिक तत्वों सहित हाल ही में जेल से रिहा हुए बंदियों के खिलाफ यह चेकिंग की गई है।

थाना गुढिय़ारी क्षेत्र (Police Investigation Campaign) में बसंत विहार, थाना डीडी नगर क्षेत्र में महादेव घाट, थाना टिकरापारा क्षेत्र में संजय नगर/सीरत मैदान, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अभियंता चौक, थाना तेलीबांधा क्षेत्र में तेलीबांधा चौक/मरीन ड्राइव, थाना पंडरी में दुबे कॉलोनी, थाना देवेन्द्र नगर में एसबीआई कॉलोनी और थाना खम्हारडीह में चंडी नगर में चेकिंग की गई। रात 10 बजे के बाद लोगों को बाहर घूमते देख पुलिस उनसे हर डिटेल ले रही है। गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।

आउटर में विशेष चेकिंग

आगामी त्योहारों (Police Investigation Campaign) को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों के निर्देश पर शहर के सुनसान क्षेत्रों सहित आउटर में भी पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तालाब किनारे और शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले, वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा रहा है। इस दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *