नई दिल्ली, नवप्रदेश: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल भर्ती (Police Head Constable Vacancy 2022) 19 मई को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी नीचे यह नोटिस चेक कर सकते हैं। 56 वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते हैं. दोनों के लिए ये योग्यताएं स्टेबल मिनिस्ट्रेरियल भर्ती (Police Head Constable Vacancy 2022) 19 मई को इसका नोटिफिकेशन जारी (Police Head Constable Vacancy 2022) किया गया था होना जरुरी है.
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो या फिर हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो।
कद काठी संबंधी योग्यता
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
लंबाई – कम से कम 165 सेमी।
छाती कम से कम 78 सेमी हो। 4 सेमी का फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी के लिए
लंबाई – 157 सेमी ।
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1997 के पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
जिन अभ्यर्थियों के एनसीसी सी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें 5 फीसदी मार्क्स, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को दो फीसदी मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे।