Site icon Navpradesh

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : लोन वर्राटू अभियान में 19 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में मार गिराने और लोन वर्राटू अभियान में आत्मसमर्पण के बाद बाकी बचे नक्सलियों पर नकेल कसते हुए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इस कड़ी में सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुण्डा क्षेत्र से तीन ईनामी नक्सलियों के साथ 19 नक्सलियों को गिरफ्तार (19 Naxalites arrested) किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भेज्जी थाना क्षेत्र से आम नागरिकों की हत्या की घटना में शामिल पांच नक्सली आरोपियों के साथ जगरगुण्डा क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित है. सभी गिरफ्तार नक्सली आरोपी विगत 8-10 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय थे।
थाना भेज्जी से गिरफ्तार किए गए तीन नक्सली आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इन नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में भेज्जी थाना, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 वाहिनी कोबरा की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version