जयपुर, 16 मई| Police Constable Recruitment 2025 : राजस्थान पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती 2025 में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी करते हुए कुल पदों की संख्या 9,617 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है। साथ ही उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दी गई है। पहले यह तारीख 17 मई थी।
बढ़े पद, बढ़ा मौका
राज्य के 11 जिलों में कुल 383 नए पद जोड़े गए हैं, जिससे भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के चयन की संभावना अब और बढ़ गई (Police Constable Recruitment 2025)है। यह मौका उन अभ्यर्थियों के लिए खास है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
राजस्थान की 12th Level CET परीक्षा पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते (Police Constable Recruitment 2025)हैं।
परीक्षा पैटर्न
कुल 150 MCQ प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक का
विषय अनुसार वितरण:
रीजनिंग व कंप्यूटर बेसिक: 60 प्रश्न (60 अंक)
राजस्थान सामान्य ज्ञान: 45 प्रश्न (45 अंक)
जनरल अवेयरनेस: 45 प्रश्न (45 अंक)
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे।
चयन प्रक्रिया व शारीरिक मानदंड
लिखित परीक्षा → फिजिकल टेस्ट (PET/PMT) → डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
पुरुष: ऊंचाई – 168 सेमी, (Police Constable Recruitment 2025)सीना – 81-86 सेमी
महिला: ऊंचाई – 152 सेमी
दौड़:
पुरुष – 5 KM, 25 मिनट में
महिला – 5 KM, 35 मिनट में
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹600
एससी / एसटी: ₹400
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है।