0 रायपुर पुलिस चला रही नशा के विरूद्ध जागरूकता अभियान के दौरान 198 पौवा देशी शराब बरामद
रायपुर/नवप्रदेश। Police campaign against drugs : रायपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध व्यापक जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी‘‘ के दौरान शराब कोचियों पर कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से शराब के साथ रविवार को 1 और आज सोमवार को 2 इस तरह कुल तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
Police campaign against drugs : शराब रखने के संबंध में नरेश चौहान से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा आरोपी नरेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 90 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 438/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पाडेपारा छपोरा में आरोपी गुलाबचंद वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से Police campaign against drugs : अवैध रूप से रखें कुल 56 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 6,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 211/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी भुनेश्वर सेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 52 पौवा देशी शराब तथा बिक्री नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 8,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 210/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
(1.) गिरफ्तार आरोपी – नरेश चौहान पिता स्व. भूखन चौहान उम्र 53 वर्ष निवासी सुभाष नगर देवारपारा थाना तेलीबांधा रायपुर
(2.)भुनेश्वर सेन पिता अर्जुन सेन उम्र 30 साल निवासी ग्राम लालपुर भाठापारा थाना विधानसभा रायपुर।
(3.)गुलाबचंद वर्मा उर्फ परेवा पिता गुहरीराम वर्मा उम्र 45 साल निवासी पाडेपारा छपोरा थाना विधानसभा रायपुर।