Site icon Navpradesh

New Year 2024 का जश्न मनाने से पहले पहुंची पुलिस, हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, 5 लड़कियों समेत 100 युवक हिरासत में..

Police arrived before celebrating New Year 2024, high-profile rave party, police raid, 100 youth including 5 girls detained..

high-profile rave party

-नए साल की पूर्व संध्या पर एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर पड़ा पुलिस का छापा

ठाणे। high-profile rave party: नए साल के स्वागत के लिए जगह-जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस बीच मुंबई के करीब ठाणे में नए साल की पूर्व संध्या पर एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी की जानकारी मिलने के बाद ठाणे पुलिस छापा मार दिया।

रेव पार्टी के लिए जमा हुए करीब 100 लोगों पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर हिरासत में लिया है। ठाणे के समीप जंगल में कुछ युवक-युवतियां नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे।

बताया जा रहा है कि इस रेव पार्टी की जगह से भारी मात्रा में शराब और नशे का सामान मिला। इस छापेमारी में करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें पांच युवतियां भी शामिल हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version