जगदलपुर/नवप्रदेश। Bastar Police: बस्तर पुलिस को दो लाख से अधिक का गाँजा जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। नगरनार थाने द्वारा किए गए इस कार्यवाई में सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। आरोपियों का यह गिरोह उत्तर प्रदेश, ओड़ीशा और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाई की गयी है।
नगरनार थाना प्रभारी रवीद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में किए गए इस ऑपरेशन में विशेष टीम गठित की गयी थी। मुखबीर की सूचना पर टीम ने ओड़ीशा राज्य से ग्राम तिरिया होते हुए जगदलपुर की ओर आ रही सुज़ुकी एक्सैस क्रमांक सीजी-17-एक्स-8748 को तिरिया बाज़ार चौक के पास रोककर जांच की, जिसमें उ.प्र. के शामिली जिला निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पिता स्व. नफीस व पश्चिम बंगाल (कोलकाता) के जिला वर्धमान निवासी 32 वर्षीय बेबी तबस्सुम पिता मो. बिलाल अंसारी ने अपने पास रखे एक बैग में 20.96 किलो गाँजा रखा था।
इन दोनों आरोपियों ने मंजुर अहमद पिता इकराम उम्र 30 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम सांकरोद तहसील खेकड़ा, थाना खेकड़ा जिला बागपत (उ0प्र0), सुबेन्दु चिनारा पिता सदाशिव चिनारा उम्र 24 वर्ष जाति सुनारी निवासी रानागुड़ा रामगिरी, थाना व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उडि़सा), मोहम्मद हसन पिता रोजोदीन जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सांकरोद तहसील, खेकड़ा थाना खेकड़ा जिला बागपत (उ0प्र0), खलील खान पिता गफ्फार खान जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सांकरोद तहसील, खेकड़ा थाना खेकड़ा जिला बागपत (उ0प्र0) व नफेदिन पिता मोहम्मद यासीन जाति मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जिवाना गुलीयान थाना बिनौली तहसील बडौत जिला बागपत (उ0प्र0) की भी संलिप्तता बताई जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
टीम में स.उ.नि. सुदर्शन दुबे, स.उ.नि. अजीत सिह, स.उ.नि. हरवान सिंह, प्र.आर. अहिलेश नाग, प्र.आर. खेदुराम ठाकुर, प्र.आर. वंदना झाड़ी, आर. तिरिथराम फैकर, आर. चन्द्रेश कुमार, स. आर. विरेन्द्र ठाकुर, म. नायक ललिता यादव व सैनिक राजकुमार शामिल रहे।