Site icon Navpradesh

Poisonous Liquor:मप्र में अब इन दोषियों को होगी उम्र कैद या मृत्युदंड,जानिए कौन……

Poisonous Liquor: Now these culprits will get life imprisonment or death penalty in MP, know who......

Poisonous Liquor

भोपाल/नवप्रदेश। Poisonous Liquor:मध्य प्रदेश में अवैध और जहरीली शराब के सामने आ रहे मामलों पर सरकार का रवैया सख्त हो गया है और कैबिनेट की बैठक में जहरीली शराब के दोषियों को आजीवन कारावास और मृत्युदंड तक की सजा के प्रावधान को मंजूरी दे दी गई है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ, नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि, ऐसी शराब जिनके सेवन से जान चली जाती है, उसमें दोषी साबित होने पर आजीवन कारावास और मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया गया है। अब तक ऐसे मामलों में पांच से दस साल की सजा का प्रवाधान था। वहीं जुर्माने की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्रदेश में अवैध शराब को लेकर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी अधिनियम संशोधन विधेयक-2021 का कैबिनेट ने मंगलवार को अनुमोदन किया है। नई नीति में हैरिटेज मदिरा की एक नई श्रेणी भी जोड़ी गई है।

उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार के इस चौथे कार्यकाल को डेढ़ साल हो गए। लेकिन इसी कार्यकाल में अब तक करीब 40 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब सेवन से हो चुकी है।

क्यूआर कोड युक्त होगा बोतल

शिवराज सरकार ने शराब की अवैध तस्करी और उसका अवैध कारोबार रोकने बोतलों पर क्यूआर कोड वाले 20 से अधिक सुरक्षा मानक युक्त होलोग्राम लगाने का भी निर्णय कैबिनेट में लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ किसी किस्म की ढील या लापरवाही नहीं बरतने विभाग को सख्त निर्देश दिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश से सटे पड़ोसी राज्यों से तस्करी होने वाले अवैध शराब पर भी कड़ी निगरानी रखने और उसे रोकने कड़े कदम उठाए जा कही है।

शिव के निर्णय पर कमल का तंज

राज्य सरकार द्वारा जहरीली शराब (Poisonous Liquor) के मामलों में मृत्युदंड की सजा तक के प्रावधान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तंज सकते हुए कहा, केवल कानून बनाने से माफिया कभी खत्म नहीं होगा, कानून का क्रियान्वयन बेहद आवश्यक है, सरकार की दृढ इच्छाशक्ति नजर आनी चाहिए।

उन्होंने बीते समय में बनाए गए कानूनों को याद करते हुए कहा, कड़े कानून की बात तो बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार द्वारा वर्षों से की जा रही है लेकिन प्रदेश में आज भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है।

ज्ञात हो कि राज्य में पिछले कुछ अरसे से अवैध और जहरीली शराब (Poisonous Liquor) बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई स्थानों पर तो जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतें भी हुई हैं। इस तरह के मामलों पर राज्य की सियासत भी खूब गर्माई है। यही कारण है कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि राज्य सरकार आगामी दिनों में इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई का कानून बनाने का फैसला ले सकती है।

Exit mobile version