Site icon Navpradesh

Poison Liquor : जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत, 50 का इलाज जारी

Poison Liquor,

बोटाद, नवप्रदेश। गुजरात के बोटाद जिले में पिछले 12 घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई। ज़हरीली शराब का यह मामला सोमवार को सुबह तब सामने (Poison Liquor) आया,

जब बोटाद के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों को उनकी हालत बिगड़ने पर बरवाला क्षेत्र और बोटाद के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया (Poison Liquor) गया।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बोटाद के अलग-अलग गांवों के कुछ छोटे शराब विक्रताओं ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली (Poison Liquor) होती है।

वे 20 रुपये ‘पाउच’ के दाम पर उसे गांववालों को बेचते थे। पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला है कि पीड़ितों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ का सेवन किया था। जांच जारी है।

Exit mobile version