नई दिल्ली। PMUY : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंप कर उज्जवला 2.0 यानी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी ने चर्चा भी की और राष्ट्र को भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले में शामिल हुए।
बगैर एड्रेस प्रूफ मिलेगा कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत दौरान ऐलान किया कि अब PMUY योजना के हितग्राहियों को औपचारिकताओं पेचीदगी से गुजरना नहीं पड़ेगा। प्रवासी श्रमिक परिवारों को केवल स्वघोषणा पत्र से ही उज्जवला 2.0 का कनेक्शन मिल जायेगा। अब श्रमिकों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधनमंत्री ने उज्ज्वला योजना 2.0 के 10 महिला हितग्राहियों प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन सौंपा। पीएम मोदी ने पांच हितग्राहियों से योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनसे फीड बैक भी लिया।
उल्लेखनीय है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को कुल एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराए गए हैं। उज्ज्वला योजना के पहले चरण में छूटे हुए और योजना के दायरे में नहीं आने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पांच करोड़ महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
विपक्ष पर पीएम का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को कहा कि एक करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने की ओर अग्रसर हो रहा है,जिसे आगामी 25 साल में कई गुना बढ़ाने की। उज्ज्वला योजना (PMUY) से देश की महिलाओं का जीवन रोशन हुआ जो अकल्पनीय है।
पीएम ने कहा कि बीते साढ़े सात दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा, ये दु:खद है।
PNG कनेक्शन की कोशिश जारी
मोदी ने कहा कि योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि “सरकार का प्रयास है कि महिलाओं के रसोई तक पाइप लाइन के माध्यम से गैस पहुँचाया जाए,ताकि उन्हें गैस सिलेंडर के मुकाबले सस्ते में सके। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में पाइप नेचुरल गैस कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है। इसकी सफलता के बाद देशभर में इसे शुरू करने की योजना बनाई जा रही रहे।