उच्च शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM-USP CSSS Scholarship 2025) के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवीन और नवीनीकरण दोनों प्रकार के आवेदन अब राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से 15 नवम्बर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। पहले यह समय-सीमा 31 अक्टूबर तय थी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्तार उन विद्यार्थियों के लिए है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे। अब वे www.scholarships.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।
महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी छात्रों के आवेदन का ऑनलाइन वेरिफिकेशन (PM-USP CSSS Scholarship 2025) समय पर किया जाए। केवल सत्यापित आवेदनों को ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
साथ ही महाविद्यालयों के प्राचार्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि विद्यार्थियों के आवेदन प्रतिदिन जांचे जाएं और सत्यापन के बाद तुरंत मंडल कार्यालय को भेजे जाएं, ताकि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
15 नवम्बर तक मिलेगी आखिरी मौका
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को अब अतिरिक्त 15 दिन का समय मिला है। इससे देशभर के हजारों छात्रों को लाभ होगा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बिना समय पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन के आवेदन अस्वीकार माने जाएंगे। इसलिए कॉलेज और संस्थान स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करना जरूरी है।

