पीएम प्रोटोकॉल के मुताबिक वीवीआईपी सुइट तैयार, अकेले ही करेंगे डिनर, पीएमओ से आया डिनर मेन्यू, राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री से ही मिलेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। PM Narendra Modi Protocol : PM का रात्रि भोजन से लेकर सोने, उठने और मिलने वाले तक निर्धारित। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात्रि प्रवास से लेकर दिनभर रहे व्यस्त कार्यक्रम और जनसभा से थककर राजभवन के विशेष कक्ष में रलौटने से पूर्व ही सारे प्रोटोकॉल का अपनाया जा रहा है। उनसे राजभवन में कौन मिलेगा, कौन नहीं से लेकर पीएम मोदी के डिनर मेन्यू तक और उनके रात्रि विश्राम से लेकर ब्रम्ह मुहूर्त तक का प्रोग्राम फिक्स है।
उनके दो दिवसीय प्रवास और रात्रि राजभवन में विश्राम की वजह से दो दिनों तक काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन। खजाना चौक से राजभवन की ओर। और पुराने PHQ तिराहे से राजभवन तक तथा बिजली ऑफिस तिराहे से राजभवन समेत बंजारी चौक से राजभवन की ओर आवागमन बाधित रहेगा।
दस बरस में पहली बार राजभवन में मोदी करेंगे रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं। आज मंगलवार को वे सक्ती और धमतरी में सभा लिए तथा कल सुबह अंबिकापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। धमतरी की सभा के बाद प्रधानमंत्री आज शाम रायपुर आ जाएंगे। वे यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद 10 बरस में पहली बार मोदी छत्तीसगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं मिला। चूंकि धमतरी की सभी 3 बजे थी । और उसके बाद कल बुधवार सुबह नौ बजे अंबिकापुर में उनकी सभा होगी। सो, धमतरी से दिल्ली वापिस जाने की बजाए प्रधानमंत्री रायपुर में नाइट हॉल्ट करना बेहतर समझे।
पीएम प्रोटोकॉल के मुताबिक वीवीआईपी सुइट तैयार
प्रधानमंत्री के रुकने के लिए राजभवन को तैयार कर लिया गया है। वीवीआईपी सुइट को भी सुसज्जित कर दिया गया है। इसी सुइट मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पिछले प्रवास में रुकी थीं। प्रधानमंत्री के अलावा उनके सचिवालय और अन्य सीनियर अफसरों के लिए सुइट से लगे 10 कमरे दिए गए हैं। बाकी लोग सर्किट हाउस में रुकेंगे।
अकेले ही करेंगे डिनर, पीएमओ से आया डिनर मेन्यू
प्रधानमंत्री के रात के भोजन के लिए पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय से मेन्यू राजभवन पहुंच गया है। प्रधानमंत्री रात में खाना बेहद सिंपल खाते हैं। दाल, रोटी, एक सब्जी और कुछ सलाद। इसी तरह का मेन्यू पीएमओ से आया है। रात का डिनर भी उनका तामझाम के साथ नहीं होगा। पता चला है, राजभवन ने उन्हें रात के डिनर का आग्रह किया था। मगर पीएमओ से कोई जवाब नहीं आया। समझा जाता है कि अब वे अकेले ही डिनर करेंगे।
पीएम से राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री ही मिलेंगे बस
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात है। उस दौरान राज्यपाल अगर प्रधानमंत्री से आग्रह किए और वे मान गए तो डिनर में राज्यपाल भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इससे पहले प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों के राजभवनों में रुके हैं, वहां अकेले ही भोजन किए हैं। पीएम मोदी से राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की राजभवन में मुलाकात हो सकती है। बाकी किसी मंत्री और नेता को अभी तक मिलने का टाईम नहीं मिला है।
ब्रम्ह मुहूर्त को उठते और योग करते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री सुबह बहुत जल्दी उठ जाते हैं। एकदम ब्रम्ह मुहूर्त में। सुबह योग और पूजापाठ के बाद हल्का नाश्ता लेते हैं और फिर चुनावी सभाओं के लिए रवाना हो जाते हैं। कल राजभवन से वे सुबह आठ बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से वे अंबिकापुर जाएंगे।