धर्मशाला/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra modi) ने आज वैश्विक निवेश सम्मेलन (Global investment conference) को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार (Central government) देश के लोगों के लिए उनके हितों (Interests) को ध्यान में रखते हुए फैसले ले (Take decisions) रही और इसे पूरे ईमानदारी से नई नीतियों (New policies) को लागू कर रही है। वह दर्शाता है कि अब राज्य भी विकास की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। एक वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश में इस तरह के आयोजन की कोई कल्पना नहीं कर सकता था। लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह कर के दिखाया है और यह प्रदेश प्रगति के रास्ते पर निकल चुका है।
पीएम मोदी (PM narendra modi) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कण-कण में उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की असीमित मात्रा है लेकिन इनका दोहन नहीं किया गया है और इसी कारण प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया था लेकिन अब वह कमर कस चुका है। प्रधानमंत्री मोदी (PM narendra modi) ने कहा कि राज्य प्रगति करेंगे तो देश का विकास होगा और भारत विश्व के मानचित्र पर अपना स्थान हासिल कर लेगा।