Site icon Navpradesh

प्रधानमंत्री आवास में नए सदस्य का आगमन! PM मोदी ने ‘दीपज्योति’ रखा नाम, क्योंकि…VIDEO

pm narendra modi and Deepjyoti

pm narendra modi and Deepjyoti

-बछड़े के साथ पीएम मोदी का नया वीडियो


नई दिल्ली। pm narendra modi and Deepjyoti: प्रधानमंत्री आवास पर एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो और फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास में एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है और इसके पीछे की वजह भी बताई है।

मोदी ने दीपज्योति नाम क्यों रखा?

प्रधानमंत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए यह भी बताया है कि दीपज्योति (pm narendra modi and Deepjyoti) नाम क्यों रखा गया। हमारे शास्त्रों में कहा गया है, गां: सर्व सुख प्रदा: (गाय सभी जानवरों की माता है।) लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री निवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। उसके माथे पर ज्वाला का निशान है। इसलिए मैंने उसका नाम दीपज्योति रखा है।

पीएम मोदी को जानवरों से बहुत प्यार है। कभी-कभी वह प्रधानमंत्री आवास पर जानवरों के साथ भी समय बिताते हैं। प्रधानमंत्री आवास के बगीचे में मोर हैं। प्रधानमंत्री ने उनके साथ तस्वीरें भी साझा कीं। वहीं मोदी पंगनूर गायों के साथ भी समय बिताते नजर आए।

Exit mobile version