नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आज 70 वें जन्मदिवस (70th birthday) पर देश सहित विदेशों से भी बधाईयों (country Overseas Also from Congratulations) का ताता लग गया। आज पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विविध कार्योंक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है।
श्री मोदी (PM Narendra Modi) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, आम आदमी पार्टी व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित देश के नागरिकों ने बधाई संदेश भेजा है।
श्री मोदी (PM Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए श्री कोविंद ने ट्वीट किया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी का आज 70 वां जन्मदिन है। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
श्री मोदी (PM Narendra Modi) का आज 70वां जन्मदिन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्री मोदी के जन्मदिन को ‘ सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है। इसकी शुरुआत 14 सितंबर को हुई और 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा की तरफ से देश भर में जगह-जगह गरीबों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।