Site icon Navpradesh

प्रधानमंत्री मोदी ने किया आह्वान, गांधी के विचारों को पहुंचाए जनता के बीच

नई दिल्ली/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendr modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के 150वीं जयंती के अवसर पर वैश्विक विचारकों, (Global thinkers) उद्यमियों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Technology sector) की हस्तियों को महात्मा गांधी(mahatma gandhi)  के विचारों और शिक्षाओं को नवाचार(Innovation) के जरिये फैलाने (Spread through) के लिए आमंत्रित करता हूं। बापू के आदर्शों को हासिल करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि विश्व को समृद्ध बनाया जा सके तथा घृणा, हिंसा और पीड़ा से मुक्त किया जा सके।

इसके बाद ही हम महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के अनुसार उनके सपनों को पूरा कर सकेंगे जिसका अर्थ है कि सच्चा इंसान वही है जो दूसरों का दुख समझता है, दुखियों की मदद करता है और कभी अभिमान नहीं करता। उन्होंने कहा कि गांधी जी (mahatma gandhi) दुनिया भर के लाखों लोगों को हिम्मत देते हैं। उनकी प्रतिरोध की पद्धति ने कई अफ्रीकी देशों को आशा की किरण दिखायी।

Exit mobile version