बिलासपुर/नवप्रदेश। PM Modi’s Public Meeting : शहर के साइंस कालेज मैदान में रविवार 30 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर तैयारियों में लगे है।
सारी व्यवस्थाओ के इंचार्ज का जिम्मा एडीजी हिमांशु गुप्ता को दिया गया है तो वही अजय यादव रेंज आईजी और संतोष कुमार सिंह एसपी की देखरेख में सारे प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई जा रही है।
खासकर पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसर काफी मुस्तैद है। राज्य के ऊपर से लेकर नीचे तक तमाम (आईजी से टीआई रैंक) के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिसमे अलग अलग पार्ट में इन स्थानों पर होगी पुख्ता सुरक्षा।
हेलीपैड,यातायात, कार्यक्रम स्थल, हॉस्पिटल, कैंप, कारकेड, मीडिया और आम जनता की इंट्री समेत तमाम तरह प्लानिंग कर हर स्तर के पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है। इसके अलावा हर एंगल पर दिशा निर्देश जारी कर पीएम प्रोग्राम का चार्ट तैयार किया गया है।
देखिये PM का प्रोग्राम…