Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : पीएम मोदी का सम्मान पाकिस्तान के जख्मों पर नमक

PM Modi's honor adds salt to Pakistan's wounds

PM Modi’s honor adds salt to Pakistan’s wounds: दुखी आत्मा पड़ोसी देश पाकिस्तान का दुख कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उल्टे बढ़ता ही जा रहा है। पहले ही गले तक कर्ज में डुबे पाकिस्तान की हालत इस कदर पतली है कि वह दिवालियापन की कगार पर पहुंच गया है।

इधर दुनिया में भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखकर वह जलभून कर राख हो रहा है। अब एक और इस्लामिक देश कुवैत ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देकर पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। जबकि पाकिस्तान को कोई भी देश घास डालने को भी तैयार नहीं है।

Exit mobile version