PM Modi to Take Covid Vaccine : दूसरे चरण मेंं राज्यों को मुख्यमंत्रियों को भी टीका लगाया जा सकता है।
नई दिल्ली/ए.। PM Modi to Take Covid Vaccine : कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर माननीयों का ‘मैं बाद में का तर्कÓ नहीं चलेगा। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे। दूसरे चरण मेंं राज्यों को मुख्यमंत्रियों को भी टीका लगाया जा सकता है।
पीएम मोदी (PM Modi to Take Covid Vaccine) के कोरोना वैक्सीन लगाने केे बाद माननीयों का यह तर्क कि ‘मैं बाद में लगवाऊंगाÓ शायद ही चले। बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं अभी टीका नहीं लगवाऊंगा। पहले इस पर हेल्थ वर्कर्स का अधिकार है। मैं इस मामले में अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल नहीं करूंगा।
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण इसी साल मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकता है। सरकार के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से मीडिया में ये रिपोर्ट आई है। फिलहाल पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्रियों की बैठक में ये कहा था पीएम ने…
पीएमओ के अधिकारियों के अधिकारियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पहला चरण खत्म होने के बाद अपनी बारी आने पर पीएम मोदी (pm modi to take covid vaccine) टीका लगवाएंगे। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि राजनेताओं को क्रम नहीं तोडऩा चाहिए और टीका तब ही लगवाना चाहिए जब उनकी बारी आएगी।Ó बता दें कि 11 जनवरी को पीएम मोदी ने कोरोनो के पहले चरण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।
दूसरे चरण में इन्हें लगेगा टीका
पहले चरण के तहत देश के 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में उन 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है या फिर जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से कोरोना का ज्यादा खतरा है। पीएमओ के अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय मोदी भी इसी चरण में टीका लगवा सकते हैं।
नहीं बताया कौन सी वैक्सीन चुनेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, जब अधिकारी से यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लगाई जा रही दोनों कोरोना वैक्सीन में से किस चुनेंगे तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। भारत में फिलहाल सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई कोविशील्ड और भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।