Site icon Navpradesh

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी का तंज- अब आंदोलनजीवियों की नई जमात आई है, ये लोग…

pm modi speech in rajya sabha, pm modi speech on kisan andolan in rajya sabha, navpradesh, 

pm modi speech in rajya sabha

PM Modi Speech in Rajya Sabha : श्रमजीवी और बुद्धिजीवियों के बीच अब एक नई जमात सामने आ रही है

नई दिल्ली/ए.। PM Modi Speech in Rajya Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री (pm modi speech in rajya sabha) मोदी ने किसान आंदोलन में शामिल बाहरी लोगों को लेकर कहा कि श्रमजीवी और बुद्धिजीवियों के बीच अब एक नई जमात सामने आ रही है।

इसका नाम आंदोलनजीवी है। आंदोलन चाहे छात्रों का हो या किसानों का ये जमात हर जगह पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलनजीवी लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों का समर्थन देने वाले विदेशियों पर भी तंज कसा।

कहा कि एफडीआई जो फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी है, से बचने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने नाम लिए बिना चीन को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि कोरोना काल में भी पड़ोसी देश ने सीमा पर तनाव व्याप्त करने की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इसका हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया और चीन को करारा जवाब भी दिया। सीमा के सवाल पर सरकार किसी के सामने झुकने वाली नहीं है।

आंदोलन किस बात को लेकर है, इस पर सब मौन हैं :

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है। ज्यादा से ज्यादा समय जो बात बताई गईं, वो आंदोलन के संबंध में बताई गई। लेकिन किस बात को लेकर आंदोलन है उस पर सब मौन रहे। अगर, बंगाल में राजनीति आड़े ना आती तो वहां के लाखों किसानों को लाभ मिलता। किसी ने भी किसान कानून पर चर्चा नहीं की सब ने कहा कि ये कानून जल्दी लाया गया और बिना चर्चा के लाया गया लेकिन शादी दौरान फूफी भी नाराज हो ही जाते हैं। मोदी की इस बात पर सदन में ठहाके लगने लगे।

Exit mobile version